राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर एमिटी में लगा विज्ञान मेला
लखनऊ: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एमिटी स्कूल ऑफ एप्लाइड साइंसेस, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर द्वारा विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन महान वैज्ञानिक सीवी रमन द्वारा भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में 28 फरवरी 1928 में रमन प्रभाव की खोज के याद में मनाया जाता है।
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस फोरेंसिक विभाग, लखनऊ के सेरोलॉजी विभाग के उप निदेशक डा. एएम खान, एवं काउन्सिल ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नॉलोजी, लखनऊ के सयुक्त निदेशक डा. एस.एम. प्रसाद ने किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर डा. सुनील धनेष्वर, सहायक प्रतिकुलपति ब्रिगेडियर कमाण्डर अनिल तिवारी, एप्लाइड साइन्स विभाग के निदेशिका डा. असिता कुलश्रेष्ठ और विज्ञान मेले के संयोजिका डा. ऋचा खरे, डा. संगीता बाजपेई एवं डा. रागिनी दूबे उपस्थित रही।
विज्ञान मेले में एमिटी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के जिसमें बी.एस.सी., बी-टेक, बॉयो-टेक शामिल है के विद्यार्थियों ने कार्यकारी विज्ञान मॉडल, पोस्टर डिजाईन और मौखिक प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किये। छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडल विज्ञान के विभिन्न शाखाओं जिसमें भौतिक विज्ञान, रशायन विज्ञान, गणित, स्टेटिक्स एवं इंजिनियरिंग विषयों पर आधारित रहे। इन मॉडलों में दृष्टिहीनों के लिए स्मार्ट जूते, भूकम्परोधी आर्टीफिशियल इंटेलिजेन्स आधारित रोबोटिक कार्य, एसी जेनेरेटर और प्रभावशाली चिमनी को लोगो ने विशेष रूप से सराहा।
मेले के अंत में सभी युवा वैज्ञानिकों एवं उपस्थित लोगों ने महान वैज्ञानिक सीवी रमन के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।