ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने लखनऊ में दर्ज की शानदार ग्रोथ
देश भर में रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या में 55% की बढ़त दर्ज (वित्त वर्ष 2019-20)
लखनऊ: ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 55 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, कंपनी ने आज लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश में अपनी रीजनल ग्रोथ से जुड़े आंकड़े पेश किये|
जेरोधा के हेड ऑफ सेल्स सलमान कुरैशी ने बताया कि ब्रोकरेज फर्म के पास फिलहाल पूरे देशभर में 20 लाख से अधिक कस्टमर हैं। कंपनी ने लखनऊ में, वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 65 % से अधिक की दर से ग्रोथ दर्ज की है। सलमान ने बताया कि सभी एक्सचेंजों पर सक्रिय ग्राहकों की संख्या के हिसाब से हम भारत में सबसे बड़े रिटेल ब्रोकर बन गए हैं। हर महीने नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में सबसे आगे रहे और सबसे बड़ा स्टैंडअलोन डायरेक्ट म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म काॅइन रहा। हम लखनऊ में काफी तेजी से वृद्धि कर रहे हैं और आगामी महीनों में नई पेशकश के साथ हम चालू वित्त वर्ष में और भी तेज दर से विकास कर सकेंगे।”
उत्तर प्रदेश में, जेरोधा के पास 136884 ग्राहक हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में, इसने 83% की विकास दर से बढ़ा है। जेरोधा ने हाल ही में हिंदी में जेरोधा वर्सिटी लॉन्च करने की घोषणा की है। जेरोधा वर्सिटी जेरोधा का प्रमुख शैक्षणिक प्रयास है जो ट्रेडिंग और निवेश के बारे में ज़रूरी जानकारी से भरपूर ढांचागत और विस्तृत नोट उपलब्ध कराता है।
इस बारे में कार्तिक रंगप्पा, उपाध्यक्ष, रिसर्च एंड एजुकेशनल सर्विसेज़, जेरोधा ने कहा, “जेरोधा में हम जो भी कुछ करते हैं उसमें शिक्षा और ज्ञान साझा करना सबसे प्रमुख है। बीते वर्षों के दौरान विभिन्न चैनलों और फॉर्मैट के माध्यम से हम ने बहुत मेहनत से इसमें लगे हुए हैं- वर्सिटी, वेबिनार्स, ट्रेडिंग क्यू एंड ए, ज़ेड-कनेक्ट इटसेल्फ, लर्नऐप जैसे पार्टनर प्लेटफॉर्म के माध्यम से। इन वर्षों में हमने महसूस किया है कि भारत की ज्यादातर आबादी हिंदी में पढ़ने और सामग्री पढ़ने में सहज है। हमें वर्सिटी पर हिंदी सामग्री के लिए हमारे पाठकों से कई अनुरोध मिले हैं। हम हिंदी में सामग्री उपलब्ध कराकर अपने पाठकों के आधार का विस्तार करना चाहते हैं और देश के हर हिस्से में वित्तीय बाज़ारों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना चाहते हैं।”