आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को भूमि अधिग्रहण, चोरी और रिश्वतखोरी के मामले में बीते बुधवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रामपुर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद अब खबर आई है कि आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द कर दी गई है। प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल कई मामलों में आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराए थे। इनमें ज्यादातर मामले भूमि अधिग्रहण, चोरी और रिश्वतखोरी से जुड़े हैं। कई बार समन भेजे जाने के बावजूद आजम खान कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद अदालत ने उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए। कोर्ट ने पुलिस को 17 मार्च से पहले आजम खान को पेश करने का आदेश दिया था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में जेल भेजे गये सपा सांसद आजम खां का नाम लिये बिना उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘‘हम गंदगी को साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो।’’