महिला टी20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश को हराकर भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा
पर्थ: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का विजय अभियान जारी है। उसने सोमवार यानी 24 फरवरी 2020 को पर्थ के मैदान पर टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया। भारत की इस जीत में शेफाली वर्मा ने जहां बल्ले से योगदान दिया। वहीं, पूनम यादव ने गेंद से कमाल दिखाया।
आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप 2020 के छठे मैच में बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन ही बना पाया। शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। भारत की ओर से पूनम यादव ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा अरुंधति रेड्डी ने 33 रन देकर 2, शिखा पांडे ने 14 रन देकर 2 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 25 रन देकर एक विकेट लिए।
भारत की ओर से शेफाली वर्मा हाइएस्ट स्कोरर रहीं। उन्होंने 17 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 37 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। गेंदबाज वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 20) और शिखा पांडे (नाबाद 7) ने भी भारत के लिए अहम रन जुटाए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान सलमा खातून और पन्ना घोष ने 2-2 विकेट लिए। दीप्ति और जेमिमा रन आउट हुईं। भारत का अगला मुकाबला 29 फरवरी को मेलबर्न में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।