मोटेरा में ट्रम्प ने बताया भारत से कब ख़त्म होगी गरीबी
'नमस्ते ट्रंप' में अमरीकी राष्ट्रपति ने किया पाकिस्तान का जिक्र
अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनका परिवार भी है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बेहद गर्मजोशी से ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया. एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे साबरमती आश्रम पहुंचा. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम पहुंचे. दुनिया के सबसे बड़े इस क्रिकेट स्टेडियम में ही 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अपने भाषण में ट्रंप ने पाकिस्तान और आतंकवाद का भी जिक्र किया और यह भी बताया की अगले दस वर्षों में भारत से गरीबी ख़त्म हो जाएगी| ट्रम्प ने कहा, अगले 10 साल में भारत से गरीबी हट जाएगी. भारत की तरक्की हर देश के लिए मिसाल है. यह स्वामी विवेकानंद का देश है. भारत में हर नागरिक के हक का सम्मान है.
डोनाल्ड ट्रंप ने 'नमस्ते' कहते हुए अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा, 'यहां होना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. अमेरिका हमेशा भारत का एक वफादार ओर निष्ठावान मित्र रहा है और हमेशा रहेगा. भव्य स्वागत के लिए भारत का शुक्रिया. अमेरिका भारत से प्यार करता है और इतने बड़े लोकतंत्रिक देश का सम्मान करता है. भारत आना मेरे लिए सौभाग्य है. ये मेरे लिए बहुत बडे़ सम्मान की बात है. सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऐसे स्वागत के लिए अभिभूत हूं. 1.25 लाख लोगों का इस स्वागत के लिए धन्यवाद.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'भारत और अमेरिका, दोनों ही आतंकवाद से पीड़ित हैं. कट्टर इस्लामी आतंकवाद से निपटने में भारत-अमेरिका हमेशा साथ रहेंगे. भारत और अमेरिका आतंकवाद के खात्मे के लिए एक साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम आतंकवाद की विचारधारा से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मेरी सरकार सकारात्मक रूप से पाकिस्तान के साथ आतंकियों और आतंकी संगठनों, जो बॉर्डर से ऑपरेट होते हैं, के खात्मे को लेकर काम कर रही है. मैं पाकिस्तान के समक्ष उसकी धरती से आतंकवाद के संचालित होने का मुद्दा भी उठाऊंगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगले 10 साल में भारत से गरीबी हट जाएगी. भारत की तरक्की हर देश के लिए एक मिसाल है. यह स्वामी विवेकानंद का देश है. भारत में हर नागरिक के हक का सम्मान है. पीएम मोदी एक अद्भुत नेता हैं, वह भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं. इस देश में हर साल दो हजार फिल्में बनाई जाती हैं. दुनियाभर में भारत का संगीत सुना जाता है. यहां अलग-अलग धर्म के लोग साथ मिलकर रहते हैं. सभी मिलकर प्रार्थना करते हैं. यह सभी चीजें मिलकर एक महान भारत बनाती हैं.'