कोरोना का क़हर: WHO भी बेबस, अब तक 2345 लोगों की मौत
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एधानोम घेब्रेयेसस ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं। उन्होंने जिनेवा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अवसर कम होते जा रहे हैं। इसीलिए हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तेजी से कदम उठाने का आह्वान किया है। इनमें वित्तपोषण भी शामिल है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने हुबेई प्रांत में लगभग 109 लोगों की मौत की सूचना दी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस वायरस से अब तक 2,345 लोगों की मौत हो गई है और 76,288 लोग प्रभावित हैं।
इटली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए देश के 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। इटली के स्वास्थ्य मंत्री रोबर्तो स्पेरैंजा ने शुक्रवार को बताया कि यह व्यक्ति करीब दस दिनों से उत्तरी वेनेतो क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती था और कोरोना वायरस से देश में यह पहली मौत हुई है । कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में दस शहरों में सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद किया गया है और खेल प्रतियोगिताएं तथा धार्मिक सभाएं रद्द कर दी गई हैं।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आए हैं और इन संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहानपोर ने ट्वीट कर कहा, 13 नये मामलों की पुष्टि हुई है। दुर्भाग्य से इनमें से दो की मौत हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस का पहला मामला ईरान में बुधवार को आया और जब अधिकारियों ने यह बताया कि शिया समुदाय के पवित्र शहर कोम में दो बुजुर्गों की इससे मौत हो गयी है तो यह इस बीमारी से पश्चिम एशिया में हुई मौत का यह पहला पुष्ट मामला था।