नोटबंदी ने अर्थव्यस्था के लिए कई मायनों में काम किया : RBI गवर्नर
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नोटबंदी को लेकर कहा है कि नोटबंदी का प्रभाव अर्थव्यवस्था पर अच्छा रहा है। दास ने कहा कि नोटबंदी ने अर्थव्यस्था के लिए कई मायनों में काम किया है।
एक अंग्रेजी अख़बार को दिए गए एक इंटरव्यू में दास ने कहा- नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था के लिए दरअसल अच्छा ही किया है। इसका सकारात्मक प्रभाव रहा है। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, पैरलल इकोनॉमी या अर्थव्यवस्था से बाहर के पैसे की अकाउंटिंग हुई है। इसका असर अभी और सामने आ रहा है, फिलहाल मैं अभी इतना ही कहना चाहूंगा।
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या RBI ने MSME जैसे सेक्टर्स पर नोटबंदी के प्रभाव की जांच की है, तो इसपर उनका जवाब था कि ऐसी कोई एक्सरसाइज़ नहीं हुई है।
इस इंटरव्यू में उन्होंने महंगाई और NBFC क्राइसिस पर भी सवालों के जवाब दिए हैं। बढ़ती महंगाई दर पर दास ने कहा सरकार का फोकस अभी ग्रोथ पर है। उन्होंने कहा- महंगाई में इस अस्थाई बढ़ोत्तरी के बीच हमने ग्रोथ से अपना फोकस नहीं हटाया है। हम अब भी ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं।