रक्षा सौदा: अमेरिका से भारत खरीदेगा 30 हेलीकाप्टर, डील को मंज़ूरी
नई दिल्ली: सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी यानि CCS ने आज अमेरिका से 24 MH-60R और 6 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दे दी है। अमेरिका की कंपनी लॉकहीड मार्टिन MH-60R मल्टी रोल हेलीकॉप्टर बनाती है। 24 MH-60R खरीद के इस डील की वैल्यू 2.5 अरब डॉलर होगी। वहीं 6 AH-64E अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की डील 93 करोड़ यूएस डॉलर की होगी।
अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप अपने पहले दौरे पर सोमवार को भारत आ रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं लेकिन मैंने इसे बाद के लिए छोड़ रहा हूं। हम भारत के साथ एक बड़ी डील करेंगे। भले वो डील चुनाव के बाद हो लेकिन हम ये करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें भारत में अच्छा सलूक नहीं मिलता था लेकिन PM मोदी को पसंद करता हूं। मोदी ने कहा कि वहां 70 लाख लोग आएंगे। एयरपोर्ट से इवेंट के रास्ते में इतने लोग होंगे।