नए लुक के साथ पैशन प्रो का BS6 मॉडल लॉन्च
देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो (Hero) मोटोकॉर्प ने पैशन प्रो का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है।
Passion Pro 2020 हीरो कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक में से एक है। पैशन प्रो के साथ ही कंपनी ने ग्लैमर का भी नया अपडेटेड BS6 मॉडल्स लॉन्च किया है। नई पैशन प्रो की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपये से शुरू है।
पैशन प्रो के फ्रंट डिस्क अलॉय वाले वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपए रखी गई है। BS6 ग्लैमर के ड्रम वेरियंट को दिल्ली में 68,900 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 72,400 रुपए रखी गई है।
नई पैशन प्रो के फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें नया फ्यूल टैंक दिया गया है। युवाओं को आकर्षित करने के लिए बाइक को नए स्पोर्ट्स रेड, टेक्नो ब्लू, मून येलो और ग्लेज ब्लैक कलर के साथ लॉन्च किया गया है।
नई पैशन प्रो में स्पलेंडर आईस्मार्ट वाला ही 110cc बीएस-6 फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। बताया जा रहा है कि i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम होने से बाइक का माइलेज भी और बेहतर होगा। बाइक पहले से 9 फीसदी ज्यादा पावर देगी। नई पैशन प्रो 9bhp की पावर और 9.89Nm का टॉर्क जनरेट करती है।