भागवत को यह भी बताना चाहिए कि हर कोई आंदोलन क्यों कर रहा है: ओवैसी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को गुजरात में थे. अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'दुनियाभर के देश एक-दूसरे के करीब आए हैं, हालांकि इस दौरान दो विश्व युद्ध भी हो चुके हैं और दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. कहा जा रहा है कि तीसरा विश्व युद्ध तो चल रहा है, लेकिन ये दूसरे रूप में है. चारों ओर हिंसा है और असंतुष्टि है. कोई खुश नहीं है. हर कोई आंदोलन कर रहा है. मिल के मालिक और वर्कर्स आंदोलन कर रहे हैं. मालिक और कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. सरकार और जनता आंदोलन कर रही है. छात्र और शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. हर कोई नाखुश और असंतुष्ट है.' RSS चीफ के बयान पर AIMIM पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर उनपर तंज कसा है और उनसे एक सवाल पूछा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, '2020 के नए भारत में आपका स्वागत है. यह इतना खराब है कि BJP के वैचारिक सहयोगी भी इसे अनदेखा नहीं कर सकते. हालांकि मोहन भागवत को यहीं पर नहीं रुकना चाहिए, उन्हें हमें बताना चाहिए कि हर कोई आंदोलन क्यों कर रहा है. यह कहीं इसलिए तो नहीं कि '5 मिलियन टन की अर्थव्यवस्था' आ गई है, सही कहा न अमित शाह.'
बताते चलें कि अहमदाबाद में मोहन भागवत 'वर्तमान विश्व परिदृश्य में भारत की भूमिका' विषय पर अपनी बात रख रहे थे. RSS प्रमुख के बयान का मतलब CAA से जोड़कर देखा जा रहा है. शनिवार को ही उन्होंने RSS के नवनिर्मित मुख्यालय 'डॉक्टर हेडगेवार भवन' का उद्घाटन किया था. यह दफ्तर पांच मंजिला है और इसे मणिनगर इलाके में बनाया गया है.