बहराइच: सड़क हादसे मे होमगार्ड की मौत
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच 12 फरवरी। बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गजाधरपुर के पास तेज रफ्तार डीसीएम की ठोकर से होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक जवान की हालत गंभीर है। वही अन्य सड़क हादसो में एक महिला व पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलो को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आत शाम करीब सात बजे बौण्डी थाने मे तैनात होमगार्ड जवान अर्जुुन सिंह व कैसगरंज थाने मे तैनात प्रहलाद कुमार बहराइच की ओर आ रहे थे। इसी बीच गजाधरपुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार होमगार्डो को ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप सेघायल दोनो होमगार्ड जवानो को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सको ने होमगार्ड अर्जुन सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे होमगार्ड प्रहलाद की हालत नाजुक बनी है।
दूसरी ओर ग्राम लोखड़ियनपुरवा थाना कैसरगंज निवासी पत्तर (35) पुत्र भगराज अपने मित्र नान (20) पुत्र भुसैली निवासी रेवली के साथ गांव की ओर जा रहे थे। तभी भेड़ियारी पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनो युवको उपचार हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। उधर, बहराइच-रामगांव मार्ग के पाठकपुरवा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक मार्ग मे बने गड्ढे में पड़ने से अनियन्त्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक पर बैठी महिला नीलम तिवारी (32) पत्नी दिलीप तिवारी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
एक अन्य हादसे में मटेरा-जंगलीनाथ मार्ग पर आॅटो की ठोकर से बाइक सवार मो0 जमील (25) पुत्र अब्दुल कासिम व हैदर अली (24) पुत्र ताहिर निवासी ग्राम जौहरा थाना दरगाह शरीफ तथा महेश (24) निवासी आलमपुरवा कोतवाली नानपारा गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल लोगो को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया।