‘स्वैग से सोलो’ से सलमान ने यूट्यूब पर मचाई धूम
नई दिल्ली: वैलेंटाइंस वीक में दिलचस्प मोड़ लाते हुए पेप्सी ने आज अपना 'स्वैग से सोलो' एंथम लॉन्च किया. यह एक तरह से सिंगल लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसके लिए पेप्सी ने सलमान खान को अनुबंधित किया जो वैलेंटाइन डे से पहले नए फुट-टैपिंग वीडियो में नजर आ रहे हैं. पेप्सी के ब्रांड एंबेसडर कई वर्षो के बाद एक म्यूजिक सिंगल में नजर आ रहे हैं. भारतीय युवाओं की नब्ज को समझते हुए युवा, गर्मजोशी से भरपूर और आकर्षक एंथम सॉन्ग स्क्रीन पर जादू चलाने के लिए संगीत उद्योग के कुछ सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को एक साथ लाया गया है. तनिष्क बागची द्वारा कम्पोज और रेमो डिसूजा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया 'हर घूंट में स्वैग' उन युवाओं को समर्पित है जो अपनी मर्जी से सिंगल रहना पसंद करते हैं.
ब्रांड एंबेसडर और अभिनेता, सलमान खान ने कहा, 'मुझे 'स्वैग से सोलो' के बारे में अच्छी अनुभूति है, क्योंकि एंथम के साथ मेरा जुड़ाव है और आज की पीढ़ी के लिए है जो बेहद आत्मविश्वासी है, जिनका सही रवैया है, और जो वास्तव में हैं, उसे स्वीकार करने में हिचकिचाते नहीं हैं. हमें इस गाने की शूटिंग करने में बहुत मजा आया और मुझे पेप्सी के साथ जुड़ने की खुशी है, एक ऐसा ब्रांड जो युवाओं पर फोकस करता है."
एंथम के लॉन्च पर पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि पेप्सी का स्वैग मूवमेंट 2020 में 'स्वैग से सोलो' एंथम के लॉन्च के साथ जारी हुआ है. इस सिंगल के जरिए हम उस सप्ताह में दिलचस्प मोड़ लाने को लेकर रोमांचित हैं, जिसे परंपरागत रूप से प्रेमी जोड़े द्वारा मनाए जाने वाले सप्ताह के रूप में देखा जाता है. उन्होंने कहा कि सलमान खान के 'स्वैग से सोलो' पर थिरकने के साथ उन्हें उम्मीद है कि पूरा देश इस एंथम सॉन्ग की धुन पर थिरक रहा होगा.