ऑस्कर अवॉर्ड्स: ‘पैरासाइट’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, वाकिन फीनिक्स और रेने बने बेस्ट एक्टर्स
नई दिल्ली: विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स यानी 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। ये अवॉर्ड्स समारोह अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में हो रहा है। इस दौरान एक्टर वॉकीन फीनिक्स ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। वॉकीन को यह खिताब फिल्म जोकर में दमदार अभिनय के लिए दिया गया है। जबकि बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने जीता। पैरासाइट साउथ कोरिया की पहली ऐसी फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। वहीं सैम मेंडेस द्वारा निर्देशित फिल्म 1917 को अब तक तीन ऑस्कर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। इस फिल्म को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स और बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर मिला है।
बेस्ट एक्ट्रेस- बायोपिक 'जुडी' में अपनी भूमिका के लिए रेनी ज़ेल्वेगर ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता
बेस्ट एक्टर- वॉकिन फीनिक्स को फिल्म 'जोकर' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड।
बेस्ट डायरेक्टर- फिल्म पैरासाइट के लिए बॉन्ग जून को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड।
बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग)- (आई गोना) लव मी अगेन गाने के लिए रॉकेटमैन को मिला अवॉर्ड।
बेस्ट म्यूजिक- हिल्डुर गुअनादोतिर को फिल्म जोकर के लिए मिला बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड।
बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म- साउथ कोरिया की फिल्म पैरासाइट को मिला बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड।
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- काजु हिरो, ऐनी मॉर्गन और विवियन बेकर को बॉम्बशेल के लिए मिला बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग अवॉर्ड।
बेस्ट विजुअल इफेक्ट- फिल्म 1917 को मिला बेस्ट विजुअल इफेक्ट अवॉर्ड।
फिल्म एडिटिंग- माइकल मैकसकर और एंड्रयू बकलैंड को फोर्ड वी फेरारी के लिए मिला बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड।
बेस्ट सिनेमौटोग्राफी- रोजर डीकिन्स को 1917 के लिए मिला अवॉर्ड।
साउंड मिक्सिंग- मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन को 1917 के लिए मिला बेस्ट साउंड मिक्सिंग अवॉर्ड।
साउंड एडिटिंग- बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए डोनाल्ड सिल्वेस्टर को फोर्ड वी फेरारी के लिए मिला अवॉर्ड।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लौरा डर्न को मैरिज स्टोरी के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड।
डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट- लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन को मिला 2020 का बेस्ट डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट ऑस्कर अवॉर्ड
डॉक्यूमेंट्री फीचर- अमेरिकन फैक्ट्री को मिला बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड।
कॉस्ट्यूम डिजाइन- जैकलीन दुर्रान को लिटिल वुमन में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए मिला ऑस्कर अवॉर्ड।
प्रोडक्शन डिजाइन- 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' को मिला बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए अवॉर्ड।
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द नेबर्स विंडो को मिला 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड।
स्क्रीनप्ले अवॉर्ड- 'जोजो रैबिट' को मिला अडैप्टेड स्क्रीनप्ले अवॉर्ड
ओरिजनल स्क्रीनप्ले- फिल्म 'पैरासाइट' को मिला बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए अवॉर्ड।
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- 'हेयर स्टोरी' को मिला बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड।
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- 'टॉय स्टोरी 4' को मिला बेस्ट एनिमेटेड फिल्म अवॉर्ड।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट को फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड।