नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने EVM की सुरक्षा को लेकर अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेता शामिल हैं. इस बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं. बता दें कि दिल्ली में मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल्स के नतीजों का ऐलान कर दिया गया. इन नतीजों में आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाते हुए नजर आ रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की चिंता है कि EVM से छेड़छाड़ न हो. लिहाजा इस पर चर्चा के लिए आप संयोजक ने पार्टी के नेताओं को अपने आवास पर चर्चा के लिए बुलाया था. उधर एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं और सांसदों को बैठक के लिए बुलाया है.