कार नहीं है कमरा है, मर्सडीज़-बैंज़ ने ऑटो एक्सपो की लग्ज़री कार मोर्को पोलो
नई दिल्ली: मर्सडीज़-बैंज़ ने ऑटो एक्सपो 2020 में नीश कार वी-क्लास लॉन्च कर दी है. ये लग्ज़री कार मोर्को पोलो नाम से बाज़ार में पेश की गई है और साल भर के अंदर वी-क्लास फैमिली में लॉन्च की गई कंपनी की ये तीसरी कार है. मर्सडीज़-बैंज़ वी-क्लास मार्को पोलो दो वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसके मार्को पोलो होराइज़न वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.38 करोड़ रुपए है, वहीं मार्को पोलो की एक्सशोरूम कीमत 1.46 करोड़ रुपए रखी गई है. ये भारत में कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनी पहली लग्ज़री कैम्पर है और इस एमपीवी के साथ कई सारे आरामदायक क्रीचर्स दिए गए हैं जो किसी घर से प्रेरित हैं.
मर्सडीज़ का दावा है कि वी-क्लास मार्को पोलो भारत की पहली लग्ज़री कैम्पर है जिसमें चलते-फिरते घर जितनी जगह उपलब्ध कराई गई है. मार्को पोलो का केबिन कॉम्पैक्ट और आरामदायक रहने की जगह के हिसाब से बनाया गया है जिसमें सामान्य और वैकल्पिक तौर पर देने वाले बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें किचन टेबल के साथ सिंक, रिट्रैक्टेबल टेबल, बिस्तर में बदलने वाली बेंच सीट्स और रूफ टैंट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.