ऑटो एक्सपो 2020ः सुज़ुकी ने हटाया दमदार कताना से पर्दा
नई दिल्ली: सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया प्रा. लि. ने ऑटो एक्सपो 2020 मे अपनी नई मोटरसाइकिल सुज़ुकी कताना से पर्दा हटा लिया है. सुज़ुकी कताना नाम कंपनी द्वारा दोबारा इस्तेमाल किया गया है जो 1980 और 90 के दशक में सुज़ुकी स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकल के लिए उपयोग में लाया गया था. 2020 सुज़ुकी कताना कंपनी की GSX-S1000F पर आधारित है जिसे 999cc के इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है. ये इंजन 10,000 आरपीएम पर 147 बीएचपी पावर और 9,500 आरपीएम पर 105 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
नई सुज़ुकी कताना को जर्मनी में हुए 2018 इंटरमोट शो और इटली में हुए 2018 EICMA मोटर शो में पहले ही ग्लोबल लेवल पर शोकेस किया जा चुका है. मोटरसाइकल के उत्पादन वाले मॉडल का बेसिक आर्किटैक्चर सुज़ुकी GSX-S1000F से लिया गया है जिसमें ट्विन-स्पार एल्युमीनियम फ्रेम शामिल है. बाइक के साथ चौकोर हैडलाइट दिया गया है जो पुरानी कताना जैसा है, लेकिन इसका बाकी बॉडीवर्क मॉडर्न और निओ-रेट्रो स्टाइल का है. नई कताना में एलईडी हैडलाइट का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन भी दिया गया है.