गुंजा कपूर को PM मोदी भी करते हैं ट्विटर पर फॉलो
शाहीन बाग में बुर्का पहन कर रही थीं वीडियो शूट, पुलिस के हवाले
नई दिल्ली:संसद में नागरकिता संशोधन बिल (CAA) पास होने के बाद से ही दिल्ली का शाहीन बाग सुर्खियों में हैं। नागरिकता संंशोधन बिल और एनआरसी के मुद्दे पर शाहीन बाग में जबरदस्त आंदोलन चल रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी लगातार एक-दूसरे पर शाहीन बाग का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा रही है।
कुछ दिनों पहले शाहीन बाग दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों द्वारा गोली चलाने की घटना सामने आई तो आज ये जगह अलग वजह से सुर्खियों में है। बुधवार (5 फरवरी) को यूट्यूब और ट्विटर पर खासी सक्रिय गुंजा कपूर (@gunjakapoor) कथित तौर पर बुर्के में वीडियो में शूट करते हुए नजर आईं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गुंजा कपूर को पुलिस के हवाले कर दिया।
गुंजा कपूर को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं। उनके ट्विटर पर 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। यूट्यूब पर गुंजा कपूर Right Narrative के नाम से अकाउंट चलाती हैं।