बहराइच: शिक्षक द्वारा छात्रा से अभद्रता के मामले ने पकड़ा तूल।
एबीवीपी ने प्रदर्शन कर दोषी शिक्षक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की
रमेश चंद्र गुप्ता
बहराइच: शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्रा से हुई अभद्रता के तूल पकड़ते मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने तहसील सदर परिसर में स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन के उपरान्त आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के शिक्षक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है, जहां छात्र-छात्राएं आकर अपना भविष्य तय करते हैं तथा शिष्य व गुरु की परम्परा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कर्तव्य निभाते है। लेकिन शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक के द्वारा छात्राओं से की गयी अभद्रता ने गुरु व शिष्य की परम्परा को अपमानित कर ठेस पहुंचाया है। जिसके बाद भी विद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक शिक्षक के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी है। उन्होने कहा कि एबीवीपी मांग करती है कि दोषी शिक्षक के विरूद्ध शीघ्र ही दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटना निंदनीय है। इस मौके पर हरिओम शर्मा, सूर्य त्रिपाठी, मनीष सिंह, अमरीश, शिवम मिश्रा, राहुल, संदीप गुप्ता, आकाश सिंह, महेंद्र, राहुल चैधरी, रविकांत, अभिनव मौजूद रहे।