लखनऊ। हैण्डबाॅल सहित सभी खेलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले हैण्डबाॅल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय बैंकाक में आयोजित कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी के डाक्टोरल कन्वोकेशन में फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी की मानद डिग्री प्रदान की गई।

इस अवसर पर आनन्देश्वर पाण्डेय के सहयोगी के रूप में नियुक्त यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सैयद रफत जुबैर रिजवी ने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत खुशी का पल है कि जब पहली बार किसी खेल दिग्गज को खेल जगत में अपने योगदान के लिए किसी विदेशी यूनिवर्सिटी ने डाक्टोरेट की डिग्री प्रदान की है।

वर्तमान में आनन्देश्वर पाण्डेय ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया में स्पोर्ट्स फार आल स्टैंडिग कमेटी के सदस्य, दक्षिण एशियाई हैण्डबॉल महासंघ के महासचिव, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव व यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के भी महासचिव है।