बच्चों ने सीखीं अभिनय की बारीकियां
लखनऊ: शाहरुख ख़ान इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट्स निराला नगर में दो दिवसीय अभिनय कार्यशाला में 60 से ज़्यादा बच्चों ने अभिनय के गुर सीखने के लिए हिस्सा लिया| इस दो दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत प्रदेश /देश के चर्चित रांगमंच एवं छोटे बड़े पर्दे के निर्देशक, अभिनेताओं ने बच्चों को अभिनय की बारीकियां बड़े सरल और सहेज अंदाज़ समझाईं तथा अपने जीवन की अभिनय से जुड़ीं बोहोत सी यादें साझा कीं जिसे सभी बच्चों ने ध्यान पूर्वक सुना और समझा कार्यशाला के गुरुओं में मुख्य:रूप से लगान फिल्म के अवधी भाषा के सह निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक राजा अवस्थी, लखनऊ के नवाब एवं अभिनेता मासूम रज़ा, राजधानी के चर्चित रांगमंच के युवा अभिनेता /निर्देशक कपिल तिलहरी, हिन्दी फ़िल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर /अभिनेता सैफ शाहरूख ख़ान इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स के संस्थापक, निर्देशक, मॉडल ऐक्टर वी शाहरूख खान, रुचि ख़ान, के साथ साथ भोजपुरी फिल्म के युवा अभिनेता ध्रुव बिष्ट,मौजूद रहे बच्चों ने अपने अभिनय से कार्यशाला को सफल बनाया वी शाहरूख ख़ान ने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये बच्चे आगे चलकर अपनी कला से अपनी पहचान पूरे देश में बनाएँगे रुचि ख़ान ने सभी मेहमानों पत्रकारों और बच्चों को धन्यवाद कहते हुए दो दिवसीय अभिनय कार्यशाला का समापन किया ll