budget 2020: भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
नई दिल्ली. फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट में LIC को लेकर बड़ी घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. इसके लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा, 'सरकार IPO द्वारा LIC में अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव करती है. सरकार एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटाएगी.'
वित्त मंत्री ने बजट 2020-21 पेश करते हुए कहा कि सरकार एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए बेचेगी. फिलहाल, भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकार की हिस्सेदारी 100 फीसदी है. सरकार की विनिवेश नीति के तहत एलआईसी की लिस्टिंग होगी.
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 1.05 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश का लक्ष्य रखा है. वहीं, वित्त वर्ष 2021 में विनिवेश का लक्ष्य 2.1 लाख करोड़ रुपये किया है. मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार ने अभी तक 18,094.59 करोड़ रुपये विनिवेश किया है.IDBI बैंक का भी हिस्सा बेचेगी सरकार
सरकार आईडीबीआई बैंक का भी बचा हुआ हिस्सा बेचने की तैयारी कर रही है. एलआईसी देश की की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. करीब 2 दशकों से निजी बीमा कंपनियां इसे टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं. इसके बावजूद इसकी बादशाहत कायम है. माना जा रहा है कि अगर इस कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट कराया जाता है तो इसमें निवेशकों की दिलचस्पी दिख सकती है. शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद यह मार्केट कैप के लिहाज से टॉप कंपनियों में शामिल हो जाएगी.