कोरोना के कारण चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट स्थगित
बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के फैलने के कारण 2020 विश्व टूर सत्र का देश का पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा। आयेाजकों ने शनिवार को बताया कि 25 फरवरी से शुरू होने वाला छह दिवसीय चाइना मास्टर्स टूर्नामेंट अब बाद में होगा।
कई खिलाड़ी पहले ही इससे नाम वापस ले चुके थे। चीन के वुहान में वायरस फैलने के बाद से 259 लोगों की मौत हो चुकी है। यह वायरस दो दर्जन दूसरे देशों में भी फैल चुका है। छह दिवसीय चाइना मास्टर्स 25 फरवरी से चीन के सदर्न हैनान आईलैंड स्थित लिंगुशी में शुरू होने वाला था।
इसके साथ ही चीन मास्टर्स कोरोना वायरल के कारण इस हफ्ते स्थगित होने वाली एक और खेल प्रतियोगिता बन गया है। इससे पहले एलपीजीए ने गुरुवार को अगले महीने से शुरू होने वाले ब्लू बे टूर्नामेंट 2020 को स्थगित कर दिया था जबकि शुक्रवार को वर्ल्ड स्नूकर ने 30 मार्च से शुरू होने वाले चाइना ओपन को स्थगित करने का फैसला किया था।