budget 2020 से क्या होगा मंहगा और सस्ता
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट 2020-21पेश किया. जैसा की हर बजट के बाद यह जिज्ञासा होती कि अब क्या होगा सस्ता और क्या होगा मंहगा तो आइये जानते हैं कि इस बजट का आम जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा
मंहगा
स्टेशनरी महंगी हो जाएगी. पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, PVC और टाइल्स महंगे हो जाएंगे. इसके अलावा महंगे होने वाले सामान की लिस्ट में सोने-चांदी के गहने भी शामिल हैं. वहीं AC, ऑप्टिकल फाइबर, स्टेनलेस प्रोडक्ट, लाउडस्पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरा, गाड़ी के हॉर्न, सिगरेट जैसे सामान महंगे हो सकते हैं. इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस भी महंगे हो जाएंगे. इसके अलावा ऑटोमोबाइल के लैम्प और बीम लाइट, मोटर वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले तालों के भी महंगे होने की संभावना है. विदेशी फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 25 फीसदी हो गई है, जिसे खरीदने के लिए आपको जेब ढीली करनी होगी.
सस्ता
इलेक्ट्रिक कारें, होम लोन, तेल, शैंपू, टूथपेस्ट, डिटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान सस्ते होंगे. घरेलू सामान की लिस्ट में पंखे, सैनेटरी वेयर, ब्रीफ केस, बैग, बोतल, कंटेनर शामिल है. इसके अलावा सस्ते सामान की लिस्ट में ग्राहकों को चश्मों के फ्रेम, गद्दे, बिस्तर, बांस का फर्नीचर, सूखा नारियल, अगरबत्ती, पास्ता, नमकीन, म्योनीज़, सैनेटरी नैपकिन की खरीद पर भी राहत मिलेगी. खाने-पीने की चीजों में ग्राहकों को चॉकलेट, वैफर्स, कस्टर्ड पाउडर, लाइटर, ग्लासवेयर, पॉट, कूकर, चूल्हा, प्रिंटर सस्ता हो सकता है.