गोली चलाने वाला ‘नाबालिग’ बोला, कर दो मेरा एनकाउंटर
नई दिल्ली. जामिया मिलिया इस्लामिया के पास गुरुवार को पिस्टल से फायरिंग करने वाले नाबालिग लड़के (Minor Boy) को इसका घटना पर कोई मलाल नहीं है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अब तक किसी भी संगठन से जुड़े होने की बात नहीं स्वीकारी है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद कट्टर हुआ. सूत्रों ने बताया कि आरोपी नाबालिग जनवरी 2018 में यूपी के कासगंज में चंदन गुप्ता की हुई हत्या का बदला लेना चाहता था. यह भी जानकारी मिल रही है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस नाबालिग लड़के को शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड (जस्टिस जुवेनाइल बोर्ड) के सामने पेश करेगी.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने अपने बयान में कहा है कि मुझे अपने किये का कोई पछतावा नहीं है, चाहे मेरा एनकाउंटर कर दो. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वो दिल्ली अकेले आया था. जिसके बाद वो गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे जामिया पहुंचा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जामिया में फायरिंग के दौरान प्रयोग किए कट्टे को उसने बुधवार को ही अपने गांव के किसी शख्स की मदद से लिया था.