Wipro के सीईओ ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली: विप्रो के सीईओ आबिदअली जेड नीमचवाला ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के चलते इस्तीफा देने का फैसला किया। ‘विप्रो बोर्ड’ अब अगले सीईओ की तलाश कर रहा है। बता दें कि नया सीईओ नियुक्त किए जाने तक नीमचवाला पद पर बने रहेंगे।
नीमचवाला 2015 अप्रैल से विप्रो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और ग्रुप प्रेसिडेंट थे। इन्हें 1 फरवरी 2016 को सीईओ के रुप में नियुक्त किया गया था। नीमचवाला के पास आईटी सेक्टर में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है।