जामिया फायरिंग पर बोले अमित शाह, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
नई दिल्ली: जामिया नगर में एक युवक ने गुरुवार (30 जनवरी) को फायरिंग कर दी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर घटना के संबंध में कठघरे में खड़ा किया गया, जिस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर दोषी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अमित शाह ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर कहा, 'आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।'
वहीं, जामिया इलाके में गोलीबारी की घटना पर AAP नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अमित शाह दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। सबसे पहले, उन्होंने अपने नेताओं को भाषण देने के लिए उकसाया। बीजेपी को दिल्ली के चुनावों में हार देख रही है, यह साजिश उसी डर से रची गई थी। गृहमंत्री चुनाव स्थगित करने की साजिश रच रहे हैं।