देश की छवि को धूमिल कर रही मोदी सरकार, युवा आक्रोश रैली में राहुल गाँधी
जयपुर: जयपुर में मंगलवार को ‘युवा आक्रोश' रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को देश की अर्थव्यवस्था, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) और रोजगार के मुद्दों पर जमकर घेरा।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं से दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन, पिछले साल देश के एक करोड़ युवाओं का रोजगार छिन गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जहां जाते हैं वे सीएए, एनआरसी की बात करते हैं लेकिन बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। साथ ही उन्होने कहा कि शर्मनाक बात है कि यूपीए की सरकार खत्म होने के बाद से आर्थिक विकास गिरा है और पीएम जीएसटी को नहीं समझ सके हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपनी आवाज नहीं दबानी चाहिए। हमें रोजगार के मुद्दों को बात करनी होगी। क्योंकि, यही देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि भारत की छवि दुनिया में एकता, प्रेम और भाईचारा वाली रही है। जबकि पाकिस्तान घृणा और विभाजन के लिए जाना जाता था। देश की इस छवि को नरेंद्र मोदी ने नुकसान पहुंचाया है। आज, भारत को दुनिया की ‘बलात्कार राजधानी’ माना जाता है।
राहुल गांधी ने कहा कि 8 साल के बच्चों से भी यदि आज पूछा जाए कि नोटबंधी से फायदा हुआ या नुकसान तो बच्चे कहेंगे कि नुकसान हुआ। भारत चीन के साथ अर्थव्यवस्था को टक्कर दे रहा था, लेकिन अब दुख की बात है कि चीन ने हमें बहुत पीछे छोड़ दिया है। पूरी दुनिया यह बात जानती है कि अगर कोई है जो चीन को टक्कर दे सकता है, तो वह भारत का युवा है। उन्होंने कहा कि युवा भारत की सबसे बड़ी संपत्ति हैं लेकिन, देश आज इस संपत्ति को बर्बाद कर रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भारत की छवि को धूमिल कर रही है।