नई दिल्ली: रूस के राजनेता और सांसद विलादीमीर जेरी नोफ़ेस्की ने चीन में कोरोना वायरस के विध्वंसक फैलाव को अमरीकी षड्यंत्र क़रार दिया है।

रूस की सरकारी समाचार एजेन्सी रियानोवेस्ती ने लेब्रल डेमोक्रेट पार्टी के प्रमुख विलादीमीर जेरी नोफ़ेस्की के बयान का हवाला देते हुए लिखा है कि अमरीकियों को इस बात का भय है कि चीनी अर्थव्यवस्था उनसे आगे न निकल जाए इसीलिए वह इसके मार्ग में रुकावटें पैदा करने पर उतारू हो गये हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यवाहियां पहले भी अंजाम दी जा चुकी हैं और हम दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के विषाणुओं के विस्तार को देख चुके हैं।

रूस में कोरोना वायरस के विस्तार की संभावना को सामने रखते हुए काफ़ी चिंता पायी जाती है।

शनिवार को कोरोना वायरस में पीड़ित होने के शक में एक चीनी नागरिक को एयरकोत्सिक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चीन, रूस का पड़ोसी देश है और दोनों देशों की सीमाएं एक दूसरे से मिलती हैं।