लखनऊ: लक्ष्य की लखनऊ युथ टीम ने गणतंत्र दिवस व लक्ष्य का 22 वां स्थापना दिवस लखनऊ के गांव बन्नौर में बड़ी धूमधाम से मनाया | जबरदस्त ठण्ड के बावजूद आसपास के गांव व जिलों के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | इस अवसर पर झंडारोहण किया गया तथा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व तथागत गौतम बुद्ध को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और देश व समाज की मजबूती की शपथ भी ली गई तथा मिठाई वितरित की गई |

संविधान के सम्मान से ही सबका साथ सबका विकास सम्भव है। हमें हर हालत में संविधान का सम्मान करना चाहिए तथा उसमे दी गई जिम्मेदारियों का निर्वाह ईमानदारी के साथ करना चाहिए और अपने अधिकारों के प्रति सचेत भी रहना चाहिए और उसकी सुरक्षा हेतु कार्य करना चाहिए, जिससे देश में भाईचारा मजबूत हो और देश विकास की मजबूत राह पर चल सके। तभी वास्तव में सरकार का नारा सबका साथ व सबका विकास चरितार्थ हो सकता है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को भी संविधान में प्रदत्त नागरिको के अधिकारों की सुरक्षा करनी चाहिए और जो भी लोग दूषित मानसिकता के तहत संविधान व देश को कमजोर कर रहे हैं, उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करनी चाहिए । चाहे वे लोग कोई भी क्यों न हो, चाहे वो आपके अपने ही लोग ही क्यों न हों ।

इस अवसर पर संविधान पर विस्तार से चर्चा करते हुए लक्ष्य कमांडरों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा देश उत्थान में किये गए योगदान को याद किया और शपथ लेते हुए कहा कि हम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान तथा उनके द्वारा रचित संविधान की सुरक्षा हेतु बहुजन समाज के घर-घर व गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे | लक्ष्य कमांडरों ने देशभर में लक्ष्य संगठन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भी विस्तार से चर्चा की |

इस कार्यक्रम में *लक्ष्य युथ कमांडर धर्मराज, विनय प्रेम, अखिलेश गौतम, ए. के. आनन्द, अनूप, अतुल, रवि चौधरी, सुनील कुमार गौतम, सुबोध कुमार बौद्ध,राम लखन, श्रीकांत भारती,मो.मोहसिन रजा, सैय्यद मो.नकवी,रामजीवन, अरविंद, पंकज कुमार व

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, विजय लक्ष्मी गौतम, चेतना राव, रागिनी चौधरी, सुमिता संखवार, सुमन कुसुमाकर, मुन्नी बौद्ध, संघमित्रा गौतम, मीना सुमन, अनीता गौतम,उर्मिला गौतम, सावित्री बौद्ध, मिथलेश केन, लाजो कौशल, आरती, पुष्पा भारती, स्मिता चन्द्रा, सुजाता, नीलम भारती, एडवोकेट लक्ष्मी गौतम, रश्मि गौतम, बीना सम्राट, पूजा गुलाटी, लक्ष्मी गौतम,किरन वर्मा, फूलमती, सुमन सिंह, राजेश्वरी, विभा कौशल, शिखा कौशल, नीरू प्रसाद, अनिल कुमार आनंद,गौरव भार्गव,डा.आशीष आर्या,सुमेन्द्र सिंह,डा.कमल वर्मा,प्रदीप कुमार ने हिस्सा लिया |