बहराइच में गणतन्त्र दिवस पर भव्य परेड का आयोजन
रमेशचन्द्र गुप्ता
बहराइच: देश के 71वें गणतन्त्र दिवस के मौके पर बहराइच जनपद के पुलिस लाइन परेड स्थल पर भव्य परेड और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र बांटे।
डॉ0 गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल नेतृत्व में पुलिस लाइन बहराइच में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया । गणतन्त्र परेड में बतौर मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी वर्मा मंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा उक्त परेड की सलामी ली गयी,पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्तव्य निष्ठा का सफलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु शपथ दिलायी गयी ।
परेड का संचालन प्रथम कमाण्डर क्षेत्राधिकारी रिसिया नरेश सिंह, द्वितीय कमांडर रिजर्व निरी0 संतोष सिंह,तृतीय कमाण्डर उ0नि0 अनिरुद्ध सिंह द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया । इस मौके पर जिले के कई स्कूलों के बच्चों ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस शुभ अवसर पर पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा निरीक्षक प्रज्ञान सुमित कुमार दुबे को डी.जी.पी द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिंह से, एस.आई.सी.पी विजय कुमार सिंह को भी.जी.पी द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिंह से, एच.सी.सी.पी अरूण कुमार सिंह और लीडिंग फायरमैन सत्य प्रकाश दुबे को डी.जी.पी द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिंह से सम्मानित किया गया। साथ ही डायल 112 के PRV-3749 के उत्कृष्ट रेस्पांस टाइम के लिए कां नूमान अहमद, कां जीशान अली हैदर, कां राजेश कुमार, एच.जी अखिलेश, एच.जी वेद प्रकाश और एच.जी ननकू प्रसाद को डी.जी.पी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।