रेप आरोपी नित्यानंद के खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी
नई दिल्ली: रेप और अपहरण के आरोपी नित्यानंद के खिलाफ गुजरात पुलिस की अपील पर बुधवार को इंटरपोल ने नोटिस जारी किया है. रेप और अपहरण के आरोप लगने के बाद नित्यानंद पिछले साल भारत छोड़कर भाग गए थे. नित्यानंद को ढूंढ़ने, उसकी पहचान करने और उससे जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए गुजरात पुलिस की अपील पर ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि देश से भागने के बाद नित्यानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें वह कह रहा था कि उसे कोई भी नहीं छू सकता है और न कोई अदालत उस पर मुकदमा चला सकती है. वीडियो में वो खुद को परमेश्वर और शिव बता रहा है. मालूम हो नित्यानंद बच्चों के अपहरण और अहमदाबाद के अपने आश्रम में उन्हें बंधक बनाने के मामले में गुजरात पुलिस का वांछित था.
वीडियो में नित्यानंद कहता था कि पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है. मैं कहता हूं नित्यानंद से मत उलझो. लेकिन अगर तुम यहां होकर मुझे अपनी निष्ठा दिखाते हो तो मैं तुम्हें वास्तविकता और सच्चाई का खुलासा करके अपनी निष्ठा दिखाऊंगा. अब मुझे कोई भी छू नहीं सकता.- मैं परम शिव हूं. समझे. सच का खुलासा करने के लिए कोई बेवकूफ अदालत मुझ पर मुकदमा नहीं कर सकती. मैं परम शिव हूं.
बता दें नित्यानंद का असली नाम राजशेखरन है और वह तमिलनाडु का रहने वाला है. उसने 2000 की शुरुआत में बेंगलुरू के पास एक आश्रम खोला था. कहा जाता है कि उसकी 'शिक्षाएं' ओशो रजनीश की शिक्षाओं पर आधारित होती हैं. रपटों के अनुसार, नित्यानंद के खिलाफ फ्रांस के अधिकारी भी चार लाख डॉलर के कथित धोखाधड़ी मामले में जांच कर रहे हैं. बीते महीने, नित्यानंद के खिलाफ उसके अहमदाबाद स्थित आश्रम से दो लड़कियों के लापता होने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.