ईरान के राष्ट्रपति ने कहा, दुश्मन हमारी शक्ति से डरता है
तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि दुश्मन ईरान की सांस्कृतिक एवं जन शक्ति से बहुत डरता है। डाक़्टर रूहानी का कहना है कि ईरान की जनता अजेय है। उन्होंने मंत्रीमण्डल की बैठक में कहा कि एकता से बढ़कर कोई भी शक्ति नहीं है। राष्ट्रपति का कहना था कि ईरान की जनता एकजुट रहकर विभिन्न घटनाओं का मुक़ाबला करती आई है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक, आर्थिक, और राजनीतिक शक्ति के समन्वय से राष्ट्रीय शक्ति का निर्माण होता है।
हसन रूहानी ने अपने संबोधन के दूसरे भाग में ईरान के आगामी चुनाव की ओर संकेत करते हुए कहा कि वे लोग वाइट हाउस में बैठे हुए हैं वे ईरानी राष्ट्र के लिए कौई फैसला नहीं कर सकते। ईरान में 21 फ़रवरी 2020 को संसदीय चुनाव आयोजित होने वाले हैं।