शाहीनबाग़ पहुंचे भीम आर्मी चीफ
नई दिल्ली: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद बुधवार रात दिल्ली के शाहीन बाग इलाके पहुंचे, जहां उन्होंने CAA और NRC के खिलाफ धरने पर बैठीं मुस्लिम महिलाओं को संबोधित किया। महिलाएं के यहां धरने को एक महीने से ऊपर का वक्त हो चुका है। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी नहीं सुनेगी और कानून वापस नहीं लेगी, तब तक वे वहां से टस से मस नहीं होंगी।
इससे पहले एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने केंद्र को चेताते हुए कहा कि हर बाग शाहीन बाग बन सकता है। बकौल आजाद, “NRC, NPR और CAA सबसे ज्यादा दलित विरोधी हैं। ये ओबीसी और आदिवासियों के भी खिलाफ हैं, क्योंकि यही लोग इन सबसे अधिक प्रभावित होंगे। आने वाले वक्त में हर बाग शाहीन बाग बन सकता है। हम कहते हैं कि सरकार अपना काम करे, पर लोग घबराए हैं। गृह मंत्री कहते हैं कि वह कानून वापस नहीं लेंगे। क्या वह देश को विभाजित करना चाहते हैं? वह वही कर रहे हैं, जो उनका एजेंडा है।”