नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर नागरिकता संशोधन कानून ( सीएए) के विरोध में प्रदर्शन जारी है। इस बीच सोमवार को जामिया पहुंचे दिल्ली के पूर्व उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने कहा कि सीएए में सुधार की जरूरत है। इसमें या तो मुसलमानों को शामिल करना चाहिए या सभी को हटा देना चाहिए।

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के वाइंस चांसलर रहे चुके नजीब जंग ने कहा, ''मुझे लगता है कि सीएए को समावेशी बनाएं, मामला खारिज हो जाएगा। अगर पीएम इन लोगों को बुलाते हैं और बातचीत करते हैं, तो मामला सुलझ जाएगा।''

उन्होंने कहा कि सिर्फ बात करने से ही हल निकल सकता है। अगर हम बात नहीं करेंगे तो समाधान कैसे निकलेगा ये प्रदर्शन कब तक चलते रहेंगे? अर्थव्यवस्था बेहाल है, दुकानें बंद हैं, बसें नहीं चल रही हैं, लोगों को नुकसान हो रहा है।

देशभर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं को इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। मुंबई, बेंगलुरू और यूपी के कई शहरों में भी लोग विरोध कर रहे हैं।