दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने किया 57 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार शाम (17 जनवरी) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 57 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि पार्टी ने दिल्ली चुनाव में मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी ने एकसाथ सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।
बीजेपी ने मोती नगर से सुभाष सचदेवा, मादीपुर से कैलाश सांकला, तिलक नगर से राजीव बब्बर, जनकपुरी से आशीष सूद, विकासपुरी से संजय सिंह, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से राजेश गहलोत, नजफगढ़ से अजीत खरखरी, बृज वासन से सत्य प्रकाश राणा, पालम से विजय पंडित, राजेंद्र नगर से सरदार आर पी सिंह, जंगपुरा से सरदार इंद्रप्रीत सिंह बख्सी, मालवीय नगर से शैलेंद्र सिंह मोंटी, आरके पुरम से अनिल शर्मा, छतरपुर से ब्रह्म सिंह, देवली से अरविंद कुमार और अंबेडकर नगर से खुशी राम को मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं।
दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 13,750 है । साल 2015 में मतदान केंद्रों की संख्या 11,763 थी। इस प्रकार से इनमें 16.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।