लैक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक ने लॉन्च की हेयर एंड मेकअप रियलिटी वेब सीरीज ‘विंग्ड’
मुंबई: भारत में प्रमुख ब्यूटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में से एक, लैक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक (एलएपीए) ने एमटीवी इंडिया के सहयोग में भारत की पहली हेयर एंड मेकअप रियलिटी वेब सीरीज लॉन्च की। यह सीरीज पूरे देश में हेयर एंड मेकअप के उभरते कलाकारों के लिये एक एक्सक्लूसिव प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही है ताकि वे अपना हुनर दिखा सकें और भारत के पहले हेयर एंड मेक-अप सुपरस्टार का खिताब जीत सकें। कई सारे प्रतियोगियों में, मुंबई की रहने वाली और इस खिताब की विजेता बीजल चावड़ा सालभर लैक्मे एकेडमी की ब्रांड एम्बेस्डर होंगी और उन्हें डिजिटल पर अपना प्रभाव डालने के लिये तैयार किया जायेगा और उसकी ट्रेनिंग दी जायेगी। लैक्म एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक ने एमटीवी इंडिया के साथ देशभर में कॉलेज आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। पिछले 3 महीने में यह प्रोग्राम 16500 से भी ज्यादा ब्यूटी एंड मेक-अप के उभरते कलाकारों तक पहुंचा। शॉर्टलिस्ट किये गये टॉप 15 प्रतियोगियों को लैक्मे एकेडमी के एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग दी गयी और 10 फाइनल प्रतियोगियों को ‘विंग्ड’ के मंच पर पेश किया गया। ‘विंग्ड’ के लिये काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलने के बारे में बात करते हुए, श्री प्रवीर अरोड़ा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एप्टेक लिमिटेड ने कहा, “2017 में जिस भारतीय सौंदर्य का बाजार 6.5 बिलियन डॉलर आंका गया था, ऐसी उम्मीद है कि 2025 में यह 20 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर जायेगा। इस इंडस्ट्री में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है और इसमें रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। अपने पहले रियलिटी वेब सीरीज ‘विंग्ड’ पावर्ड बाय एमटीवी इंडिया को प्रस्तुत करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह 6 एपिसोड का शो है, जिसमें उभरते हुए हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट, ग्रूम्स को चुनौती दी गयी और उनका आकलन किया गया। साथ ही उन्हें एक बेहतरीन प्रोफेशनल सफर पर ले जाया गया, जिसका उन्होंने कभी सपना देखा होगा। इसके विजेता को एक साल के लिये लैक्मे एकेडमी का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया। इससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल सकती थी।” लैक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक को ‘द बेस्ट ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द ईयर’ के लिये ‘ग्लोबल एजुकेशन अवॉर्ड्स’ 2019 का खिताब दिया गया। ‘एप्टेक लिमिटेड’ को 2018 में ‘फ्रेंचाइज इंडिया’ की तरफ से ‘स्किल लर्निंग अवॉर्ड-ब्यूटी ट्रेनिंग’ का अवॉर्ड भी दिया था।