मर्सिडीज-बेंज ईक्यू इलेक्ट्रिक ब्रांड भारत में लॉन्च
पुणे: लक्ज़री कार उत्पादक मर्सिडीज-बेंज ने अपने नए ब्रांड 'इक्यू' को भारत में पेश किया है। 'इक्यू' लक्ज़री सेगमेंट का पहला समर्पित इलेक्ट्रो मोबिलिटी ब्रांड है, इस ब्रांड की पहली कार 'इक्यूसी' अप्रैल 2020 में आएगी। ब्रांड 'इक्यू' का भारत में उद्घाटन पुणे के चाकण में मर्सिडीज-बेंज कारखाने में मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक और मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के वाईस प्रेसिडेंट संतोष अय्यर ने किया। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने बताया, "भारत में ऑटोमोबाइल के आविष्कारक और लक्ज़री मोबिलिटी के प्रथम अन्वेषक होने के नाते ब्रांड 'इक्यू' भारत में लक्ज़री इलेक्ट्रिक मोटरिंग का नया युग लेकर आएगा। मार्टिन श्वेंक ने आगे कहा, हम चाहते हैं कि इक्यू ब्रांड इस तरह की इकोसिस्टम निर्माण करे जिसमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विश्वसनीय, आसान और रोमांचक भी बने।