दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल व व्हाट्सएप को भेजा नोटिस
JNU हिंसा से जुड़ा डेटा मुहैया कराने को कहा
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरी यूनिवर्सिटी हिंसा मामले में दिल्लीहाई कोर्ट ने गूगल व व्हाट्सएप को नोटिस भेजकर डेटा को सुरक्षित रखकर मुहैया कराने के लिए कहा है। इसके अलावा इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है।
दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय को बताया कि उसने जेएनयू प्रशासन से पांच जनवरी को हुई हिंसा की सीसीटीवी फुटेज संभालकर रखने और उसे सौंपने को कहा है। पुलिस ने उच्च न्यायालय को बताया कि हिंसा की सीसीटीवी फुटेज संरक्षित रखने के उसके अनुरोध पर जेएनयू प्रशासन की ओर से अभी तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।
दरअसल, कोर्ट ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसरों द्वारा याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल को नोटिस भेजा है। उस याचिका में प्रोफसरों ने कोर्ट से कहा था कि हिंसा वाले दिन के सोशल मीडिया डेटा को सुरक्षित रख कर जांच करने के लिए कोर्ट कोई ठोस कदम उठाए।