प्रधानमंत्री-गृहमंत्री जी, एक के बदले दस सिर कब लाएंगे?
भारतीय पोर्टर का सिर काटे जाने पर कांग्रेस का सवाल
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बीएटी द्वारा एक भारतीय पोर्टर का सिर काटे जाने के बाद कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर प्रहार किया और पूछा कि एक सिर के बदले वे दस सिर कब लाएंगे जैसा कि प्रधानमंत्री ने पहले वादा किया था।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान की बर्बरता पर मोदी सरकार क्यों चुप है? पाकिस्तान के बलों ने एक भारतीय पोर्टर का सिर काट लिया और दो सैनिकों को शहीद कर दिया। और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुप हैं। मीडिया चुप है।'
उन्होंने पूछा, 'क्या पाकिस्तान के हाथों भारतीयों की शहादत की खबरें सरकार की प्रकृति के मुताबिक है। पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब कब दिया जाएगा? हमें कब एक सिर के बदले दस सिर मिलेगा।'
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम पर संदेह है कि उसने एक पोर्टर का सिर काट लिया जो पुंछ जिले में शुकवार को नियंत्रण रेखा के पास मारे गए दो नागरिकों में शामिल है। वे सिर काटकर साथ लेते गए। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बीएटी ने किसी नागरिक का सिर काट लिया। हालांकि, पहले सुरक्षाकर्मियों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।