सिर्फ पांच मिनट में जमींदोज हुए 150 आलीशान फ्लैट
कोच्चि: केरल के कोच्चि में शनिवार सुबह पांच टावर ढहा दिए गए। नियंत्रिण विस्फोट के जरिए इन्हें गिराया गया। देखते ही देखते महज पांच सेकेंड में 19 मंजिला टावर धड़ाम हो गए। और, इस दौरान आस-पास सिर्फ धुंआ ही धुआं नजर आया, जबकि इमारत के मलबा गिरने की आवाज भी आई।आपको बता दें कि तटीय नियमन क्षेत्र मानदंडों का उल्लंघन कर ये दो अपार्टमेंटों बनाए गए थे जिनको शनिवार को गिराया जाएगा। वहीं पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने इलाके में ड्रोन उड़ाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त आपराधिक एवं कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है क्योंकि यह इलाका 'बेहद खतरनाक' है।
बता दें कि आज सुबह करीब 11 बजे से फ्लैट्स का विध्वंस शुरू हो गया है। इसे लेकर सभी इंतजाम भी किए जा चुके थे। बताया गया कि आज मरादु में चार बहुमंजिला फ्लैटों के ध्वस्तीकरण से पहले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की तरफ से एक मॉक ड्रिल भी हुई थीं। मरादु में अवैध इमारतों को गिराने के मद्देनजर चेतावनी वाला पहला सायरन बजा दिया गया था। तटीय नियमन क्षेत्र के मानदंडों का उल्लंघन कर कुल 343 फ्लैट बनाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2019 में इन परिसरों को 138 दिनों के भीतर गिराने का निर्देश दिया था।