इराक में हश्दुश्शाबी के ठिकानों पर इस्राईल का air attack
बगदाद: इस्राईल के युद्धक विमानों ने गुरूवार की रात सीरिया से लगने वाली इराक़ी सीमा पर स्थित हश्दुश्शाबी के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनेल ने सीरिया से मिलने वाली इराक़ी सीमा पर भीषण विस्फोट की सूचना देते हुए बताया है कि आरंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि यह आरंभिक हमला था। इराक़ के अलइत्तेहाद टीवी चैनेल ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस्राईल के युद्धक विमानों ने गुरूवार की रात सीरिया की सीमा पर हश्दुश्शाबी के ठिकानों पर हमले किये।
ज्ञात रहे कि इराक़ के स्वयंसेवी संगठन हश्दुश्शाबी ने आतंकवाद विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दाइश जैसे ख़ूंख़ार संगठन को धूल चटा दी। अमरीका, इस्राईल और कुछ क्षेत्रीय शासको का समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुटों से संघर्ष करने के कारण इस्राईल के युद्धक विमान और ड्रोन कई बार हश्दुश्शाबी के ठिकानों पर हमले कर चुके हैं। इससे पहले इराक़ के पूर्व प्रधानमंत्री, हश्दुश्शाबी के ठिकानों पर हमलों का ज़िम्मेदार इस्राईल को बता चुके हैं।