अमरीकी सेना ने एयरबेस पर 11 मीज़ाइल गिरने की बात स्वीकारी
वाशिंगटन: अमरीका के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ ने यह बात स्वीकार की है कि सिर्फ़ ऐनुल असद सैन्य छावनी (एयरबेस) पर कम से कम 11 मीज़ाइल आ कर गिरे हैं।
मार्क मेली ने बुधवार की रात कहा कि इस्लामी क्रांति संरक्षक बल की ओर से फ़ायर किए गए मीज़ाइलों में से कम से कम 11 मीज़ाइल पश्चिमी इराक़ के अलअंबार प्रांत में स्थित सैन्य छावनी ऐनुल असद पर गिरे हैं। उन्होंने कहा कि आईआरजीसी ने बुधवार को ईरान के तीन स्थानों से कम मारक दूरी के 16 बैलिस्टिक मीज़ाइल फ़ायर किए थे जिनमें से कम से कम 11 ऐनुल असद छावनी पर गिरे और एक अन्य ने अरबील में स्थित अमरीका के एक सैन्य प्रतिष्ठान को लक्ष्य बनाया।
ज्ञात रहे कि आईआरजीसी ने जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या करने की अमरीकी सरकार की आतंकी कार्यवाही के जवाब में बुधवार को भोर के समय दसियों मीज़ाइलों से इराक़ के अलअंबार व अरबील प्रांतों में स्थित अमरीकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। आईआरजीसी के एक जानकार सूत्र ने बताया कि इस जवाबी कार्यवाही में कम से 80 अमरीकी सैनिक मारे गए हैं जबकि 200 से अधिक घायल हुए हैं।