नए साल पर कामधेनू पेन्ट्स लाया ईको-फ्रैंडली इंटीरियर व ऐक्सटीरियर इमल्शन की रेंज
नई दिल्ली: भारत की अग्रणी फुल-स्केल डेकाॅरेटिव पेन्ट कंपनी कामधेनू पेन्ट्स ने हाल ही में ’वैदर क्लासिक मैक्स’ ऐक्सटीरियर इमल्शन तथा अल्ट्रा-लक्जरी प्रीमियम क्वालिटी ’केमो हाई-शीन’ इंटीरियर इमल्शन की नवीनतम रेंज लांच की है। कंपनी ने ये दोनों उत्पाद 1 लीटर, 4 लीटर, 10 लीटर और 20 लीटर की पैकिंग में पेश किए हैं, इनकी पेशकश में शहरी व ग्रामीण बाजारों का प्रमुखता से ध्यान रखा गया है। ये उत्पाद देश भर में फैले 4000 से अधिक कामधेनू पेन्ट्स डीलरों के पास उपलब्ध रहेंगे। ’वैदर क्लासिक मैक्स’ एचडी क्वालिटी युक्त एक ऐंटी-डस्ट ऐक्सटीरियर इमल्शन है। कामधेनू पेन्ट्स का यह नया ईको-फ्रैंडली उत्पाद बाहरी दीवारों को बेहतरीन टिकाऊ कोटिंग प्रदान करता है और यह 5 साल की वारंटी के साथ आता है। ’वैदर क्लासिक मैक्स’ और ’केमो हाई-शीन’ में निम्न वीओसी सामग्री है जिससे इमारत पर्यावरणीय तौर पर सस्टेनेबल बनती है। ये दोनों उत्पाद ऐंटी-डर्ट, काई प्रतिरोध, ऐंटी-फंगल जैसे अतिरिक्त गुणों से युक्त हैं जिससे इमारत टिकाऊ बनती है। नए उत्पादों के लांच पर कामधेनू पेन्ट्स के निदेशक श्री सौरभ अग्रवाल ने कहा, ’’आज का उपभोक्ता खरीद का फैसला लेने से पहले उत्पाद की कीमत व क्वालिटी के साथ पर्यावरणीय असर पर भी विचार करता है। उपभोक्ता के खरीद व्यवहार में इस बदलाव से हमारे लिए अनिवार्य हो जाता है कि हम अपना पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का पोर्टफोलियो बढ़ाएं, और इस तरह जिम्मेदार कारोबारी अभ्यास की हमारी प्रतिबद्धता की पूर्ति में भी मदद होती है। कामधेनू में हम उद्देश्य को आगे रखते हैं और इस तरह पर्यावरण के अनुकूल तरीकों से वृद्धि करते हैं। ’वैदर क्लासिक मैक्स’ और ’केमो हाई-शीन’ इमल्शंस की रेंज न केवल उत्कृष्ट अनुसंधान का परिणाम है और अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं बल्कि हरेभरे भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक भी हैं।