ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का समर्थन करेंगे मनरेगा कर्मचारी:मुश्ताक़ अली अंसारी
लखीमपुर खीरी।मनरेगा संविदा कर्मचारियों की प्रमुख यूनियन अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने 8 जनवरी 2020 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल को समर्थन देने का एलान किया है. यह जानकारी अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुश्ताक़ अली अंसारी ने दी.
अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुश्ताक अली अंसारी ने बताया कि 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन, राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल कर रहे हैं. उनके मुताबिक यह हड़ताल केंद्र सरकार की कर्मचारियों व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ की जाएगी, जिसमें समान काम का समान वेतन व नौकरियों की सुरक्षा, रोजगार सृजन और श्रम कानूनों में संशोधन बंद करने से संबंधित मांगें रखी जाएंगी.
श्री अंसारी ने बताया कि इस हड़ताल में शामिल होने वाले अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ समेत रेल डाक बैंक बीमा शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मचारियों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है.
बता दें कि केन्द्र सरकार श्रम कानूनों में लगातार संशोधन करके कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ कर रही है