RDSO में महिला कामगारों के साथ हो रहा है जेंडर आधारित भेदभाव
लखनऊ: संविधान के अनुच्छेद 39 के तहत समान काम के लिए समान वेतन का अधिकार दिया गया है लेकिन उसके बावजूद आरडीएसओ लखनऊ परिसर के अन्दर ठेके पर रखे गए लगभग 500 महिला मजदूरों को पुरुष मजदूरों को दिए जाने वाले दैनिक वेतन में काफी अंतर है। समान काम के लिए पुरुषों को जहाँ 230/240 रुपये मिलते हैं उसी काम के लिए महिलाओं को 130/140 रुपये दिया जा रहा था. जब इसकी जानकारी वादा फाउन्डेशन को हुई तो संस्था ने उक्त मामले में महिलाओं के साथ हो रहे जेंडर आधार पर भेदभाव की जांच कर महिला एवं पुरुष मजदूरों के साथ साथ सुपरवाईजर से बात भी की जिससे इस भेदभाव की पुष्टि हुई|
वादा फाउन्डेशन ने उक्त मामले में RDSO महानिदेशक/अपर महानिदेशक संजीव स्वरूप से मिलकर उन्हें सारी बात बताते हुए महिला मजदूरों के साथ हो रहें जेंडर आधारित भेदभाव के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र दिया.