अमरीकी हमले की इराक ने सुरक्षा परिषद में शिकायत की
बगदाद: इराकी विदेशमंत्रालय ने सुरक्षा परिषद और राष्ट्रसंघ की महासभा के नाम अलग- अलग पत्र भेजकर अमेरिका के आतंकवादी हमले की शिकायत की है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराकी विदेशमंत्रालय ने अपने पत्र में अमेरिकी हमले को इराकी संप्रभुता के खिलाफ खतरनाक कदम बताया है और राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का आह्वान किया है कि वह इराक पर अमेरिकी हमले की और इसी प्रकार सैनिक कमांडरों की हत्या की भर्त्सना करे।
इससे पहले इराकी विदेशमंत्री ने जनरल क़ासिम सुलैमानी और अबू मेहदी अलमोहिन्दस पर होने वाले अमेरिका के आतंकवादी हमले की भर्त्सना की थी और इस हमले पर आपत्ति जताने के लिए बगदाद में अमेरिकी राजदूत को तलब किया था और इस हमले को उन्होंने इराकी संप्रभुता का उल्लंघन बताया था।
कल रविवार को इराकी संसद ने भी इस देश से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन का एक प्रस्ताव पारित कर दिया जिससे क्रोधित ट्रंप ने इराक़ पर कड़ा आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।