मुकेश चौहान ने संभाली शहर कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी
लखनऊ: शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ द्वारा आज पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला की अध्यक्षता में पार्क रोड़ स्थित शहर कांग्रेस कार्यलय प्रागंण में सम्पन्न हुआ जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने विधिवत शहर कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के सचिव व लखनऊ प्रभारी रमेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ पार्षद गिरीश कुमार मिश्रा ने किया।
इस मौके पर आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने समारोह में मौजूद सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि हम सब के समक्ष जो चुनौतियां हैं उससे मजबूती के साथ निपटते हुए संविधान को कमजोर करने वाली और जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित होना है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में आज आम जनता मंहगाई से त्रस्त है, महिलाओं के प्रति अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, व्यापारी पीड़ित है, नौजवान रेाजगार के लिए दर-दर भटक रहा है और सरकार लगातार भारतीय संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है इन सभी मुद्दों को लेकर सभी कांग्रेसजनों को सड़कों पर उतरकर निर्णायक संघर्ष करने की आवश्यकता है और आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है।
पद भार ग्रहण करने के उपरान्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कांग्रेसजनों से कहा कि जो विश्वास मुझ पर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा किया गया है उस विश्वास को आप सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों और कार्यकताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम सभी को आम जनता की आवाज बनकर कार्य करना है। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए मैं दिन-रात तत्पर रहूंगा। हमें लखनऊ में ऐसा मजबूत संगठन खड़ा करना होगा जिससे नेतृत्व द्वारा आने वाले चुनाव में जिस भी कार्यकर्ता को टिकट दिया जायेगा उसे हम सभी मिलकर विजयी बनायेंगे। उन्होने कहा कि संगठन की असली ताकत आप लोग हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में हम लोगों को पूरी तरह संगठित होकर जनसमस्याओं के लिए सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार रहना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ला ने सभी कांग्रेसजनों से निर्णायक लड़ाई लड़ने हेतु तैयार होने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, दलितों के हितों के लिए लड़ती रही है, कांग्रेसजनों को जनता की आवाज बनना है।