पाकिस्तान की सेना हर धमकी का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम: आएशा फ़ारूक़ी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने भारत के नए सेनाप्रमुख के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।आएशा फ़ारूक़ी ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना हर धमकी का जवाब देने में सक्षम है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आएशा फ़ारूक़ी ने इस्लामाबाद और आतंकवाद के बारे में भारत के नए सेनाप्रमखु के बयान को रद्द करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की सेना हर धमकी का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि किसी कार्यवाही का जवाब बहुत ही सख़्त दिया जाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि भारत की ओर से उकसावे की कार्यवाहियों के बावजूद पाकिस्तान क्षेत्र में शांति की स्थापना के उद्देश्य से अपनी भूमिका निभाता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि नए सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर हमले के अधिकार को भारत अपने लिए सुरक्षित समझता है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान, आतंकवाद को हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहा है।