विरोध प्रदर्शनों के बीच आठ पाकिस्तानियों को मिली भारत की नागरिकता
नई दिल्ली: एक ओर जहां पूरे भारत में सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं मोदी सरकार ने 8 पाकिस्तानी नागरिकों को नव वर्ष से पूर्व भारत की नागरकिता दे दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के सिंध से वर्ष 2000 में भारत के कोटा शहर में आकर रह रहे 8 लोगों को भारतीय नागरिकता मिल गई है। कोटा के कलेक्टर ओम कसेरा ने इन लोगों को भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट सौंपा । सर्टिफिकेट मिलने के बाद सभी बोले अब हमें भी गर्व हैं कि हम भी भारत के नागरिक बन गए हैं। जिन लोगों को नागरिकता मिली है उनके नाम हैं, गुरुदासमल, विद्याकुमारी, आईलमल, सुशीलन बाई, रुकमणी, नरेशे कुमार, सेवक, कौशलन बाई। इन सभी ने पिछले दिनों नागरिकता के लिए आवेदन किया था।
भारत की नागरिकता पाने वाले सुदामल ने बताया कि उनके दादा आसरदास सिंध से 1950 में कोटा आए थे, और यहीं बस गए। उनके बेटे सिंध में ही रह गए। 2000 में वह भी कोटा आ गए। अभी 8 लोगों को नागरिकता मिली है, 5 बाक़ी है।