चीनी कंपनी हुवावे ने भारत में दस्तक दी
नई दिल्ली: भारत सरकार ने चीन की हुवावे कंपनी सहित दूरसंचार उपकरण बनाने वाली समस्त विदेशी कंपनियों को देश के 5 जी इन्टरनेट बनाने की योजना में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री रवि शंकार प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि 5 जी इन्टरनेट की परीक्षण योजना में समस्त विदेशी कंपनियां भाग ले सकती हैं।
चीन की हुवावे कंपनी ने भारत सरकार के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए एक बयान जारी करके कहा है कि भारतीय दूरसंचार उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए दूरसंचार के नये उपकरण और तकनीक से लाभ उठाना बहुत महत्वपूर्ण है।
भारत सरकार ने एसी हालत में 5 जी इन्टरनेट की परीक्षण योजना में हुवावे सहित विदेशी कंपनियों को भारत में काम करने की अनुमति दी है कि अमरीका ने हालिया कुछ महीनों में अपने घटकों से अपील की थी कि वह हुवावे कंपनी के साथ सहयोग रोक दें।